बिहार में इन दिनों अपराधी का मनोबल काफी बढ़ गया है … बैंक लूट ऐसे वारदात को अंजाम दे कर ग्रामीण क्षेत्र छोड़ अपराधी शहरी क्षेत्र में सेंटर ले रखे हैं …. बिहार एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर यूको बैंक शिवहर से हुए 32,00,000/- लूट से संबंधित फरार वांछित अभियुक्त बलिंद्र कुमार उर्फ बलिंद्र राय, पिता राम लखन राय, सा.- तुर्की खरारू मीनापुर, थाना – मीनापुर को मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना इलाके के सिकंदरपुर ओ.पी. क्षेत्र के R.N.S. कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष शिवहर थाना को सही सलामत हालत में सुपुर्द किया है …

मुजफ्फरपुर मीनापुर थाना क्षेत्र का निवासी बैंक लूट कांड का वांछित फरार अभियुक्त बड़े आराम से नगर थाना क्षेत्र में रहते हुए खुद को पुलिस से बचाता रहा … शिवहर जिला में 28 अक्टूबर को UCO बैंक में लूट के घटना को अपने अन्य पांच साथियों के साथ दिया था अंजाम … शातिर अपराधी बैंक लूट कांड के बाद मीनापुर थाना छोड़ मुजफ्फरपुर शहर मे ले रखा था सेंटर … बैंक लूट के घटना के बाद बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिंह द्वारा FIR दर्ज कराया गया था जिसमे 32 लाख के करीब लूट की बात बताई गयी थी .. इस मामले में शिवहर पुलिस ने शिवहर थाना कांड संख्या 243/19 दिनांक 28/10/2019 धारा 395/412/120(B) दर्ज किया था