आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अजय कुमार प्रिन्स, पिता राज कुमार सुमन, सा० – वाजिदपुर कस्तूरी भाया सहदेई बुजुर्ग, थाना- देसरी (सहदेई ओ०पी०), जिला – वैशाली वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी, डगरूआ पूर्णिया द्वारा अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर अकूत परिसम्पत्तियाँ स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम से अर्जित की गयी हैं …. सत्यापनोपरांत सूचना सही पाये जाने पर प्रिंस के विरूद्ध आर्थिक अपराध थाना में कांड अंकित करते हुए अनुसंधान प्रारम्भ किया गया …
मुज़फ्फरपुर में रहे हैं BDO
अजय कुमार प्रिन्स वर्ष 2013 के नवम्बर माह में 53-56 बी०पी०एस०सी० बैच के ग्रामीण विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित हो कर मुजफ्फरपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कांटी प्रखंड में योगदान दिए … पहली पोस्टिंग के बाद ये सदर प्रखंड, औरंगाबाद, बलरामपुर प्रखण्ड, कटिहार में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं … विभिन्न स्थानों पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के रूप में कार्य करते हुए लोक सेवक के पद का दुरुपयोग कर अवैध एवं भ्रष्ट तरीके से अपने ज्ञात वैध आय से करोड़ों रुपये अधिक अर्जित किये ..

श्री प्रिन्स ने अपनी पत्नी के नाम प्राणियों में लगभग 40 डिसमिल भूमि एवं प० बंगाल के द० 24 परगना में 5 डिसमिल भूमि उत्तरी दिनाजपुर प० बंगाल के श्रीपल्ली में अपना मकान बनाया है, जिन सभी की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। स्वयं के नाम पर दानापुर, डिफेंस कॉलोनी में 1 कट्ठा भूमि 20 लाख में क्रय कर उस भूमि पर लगभग 40 लाख के लागत से भव्य तीन मंजिला मकान बनाए हैं। इन्होंने स्वयं के नाम पर उत्तर प्रदेश के दादरी में 100 गज भूमि क्रय किया है। श्री प्रिन्स एवं इनकी पत्नी का अत्यधिक निवेश एस०बी०आई० आई०सी०आई०सी०आई० तथा विभिन्न शेयरों में में है उनके पास स्कूटी एवं Hundai 1-10 गाड़ी होने की सूचना मिली है, जिसकी कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये है । परिसंपत्तियों एवं अन्य व्यय के आधार पर उनकी आय से अधिक संपत्ति 1,50,45,740 / रुपये पायी गयी है, EOU के तलाशी में श्री प्रिन्स के ठिकानों से 1,38,700/ रूपये नगद, 04 बैंक में खाता संधारित रहने की जानकारी, 01 स्कॉर्पियो वाहन (इनके पिता के नाम से), जीवन बीमा पॉलिसी का कागजात, एस०बी०आई० तथा रिलायंस mutual fund में निवेश से संबंधित कागजात तथा अन्य अभिलेख बरामद हुए हैं
दालकोला, पश्चिम बंगाल स्थित मकान,