मुजफ्फरपुर में शहरी क्षेत्र ही नहीं हर एनएच थाना क्षेत्र में चुंगी वसूली पुलिस का चर्चित रहा है खबरों में … सुर्ख़ियों में रहे खबर की जानकारी वरीय अधिकारी तक भी पहुँचती रहती है .. एक नहीं दो नहीं दर्जनों बार वरीय पुलिस अधिकारियों को शिकायत भी की जाती रही पुलिस के चुंगी वसूली के शिकार लोगों द्वारा साथ हीं सोशल मीडिया पर कई बार पुलिस की अवैध उगाही की वीडियो वायरल होता रहा … वरीय पुलिस अधिकारी पूरे मामले से अवगत हैं, बावजूद दोषी पुलिसकर्मियों पर कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से चुंगी वसूली को बढ़ावा मिलता जा रहा है
कांटी थाना का कुछ दिन पूर्व एक वीडियो काफी वायरल हुआ था …
बात कांटी की हो तो यहाँ सदातपुर सुधा डेयरी के समीप ट्रकों एवं अन्य वाहनों से अवैध उगाही का सेंटर प्वाइंट बना हुआ है जिसे चुंगी वसूली केंद्र के रूप में स्थानीय लोग जानते है … यह स्थान कांटी और अहियापुर पुलिस अपने अपने बॉर्डर क्षेत्र में वाहनों से जमकर उगाही करते अँधेरी रातों में नजर आ जाएंगे … इसी का नतीजा है कि रविवार की देर रात ट्रकों से अवैध उगाही कर रहा पुलिस पेट्रोलिंग टीम के निजी चालक की दर्दनाक मौत हो गई … मृतक की शिनाख्त बैरिया निवासी मो इरफान उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई … दुर्घटना के बाद आनन-फानन में पेट्रोलिंग टीम ने बैरिया स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया …. स्थानीय सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कोलकाता से मछली लदी एक पिकअप से वसूली के दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने चालक को रौंद दिया
मृतक के परिजनों ने कांटी पुलिस पर अवैध उगाही कराने का आरोप लगाते हुए इरफान की हत्या के लिए पुलिस पेट्रोलिंग टीम को जिम्मेदार बताया …
परिजनों के मुताबिक, पेट्रोलिंग टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी गुप्ता प्रसाद साह ने मो इरफान को ट्रकों से वसूली के लिए भेजा था तथा गाड़ी में शामिल अन्य पुलिसकर्मी गाड़ियों को रोक रहे थे .. दुर्घटना के दौरान कई पुलिसकर्मी भी आंशिक चोटिल बताए जा रहे हैं .. वही इस मामले में कांटी थानेदार से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन सरकारी मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं किया गया