मुजफ्फरपुर अहियापुर क्षेत्र से स्मैक कारोबार पर कब लगेगा ब्रेक ? ‘देखें अड्डा पार्ट 3’ “बोली की गोली”

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बाद सबसे बड़ा स्मैक का कारोबार का क्षेत्र के रूप में अपने कारोबार को बढ़ाया ड्रग्स सप्लायर और पैडलर ने अहियापुर क्षेत्र में   … ऐसा नहीं है पुलिस कार्रवाई नहीं करती  …. पुलिस कार्रवाई होती है सिर्फ थाना स्तर से दिखाने लायक  … बड़ी कार्रवाई जो होनी चाहिए वह सिर्फ जिला की टीम करती है तस्वीर में थाना आगे होता है   … हद तो तब हो गया था जब एक कोतवाल ने अपने वरीय अधिकारी को ही डायनामा में रख प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो मात्रा बताया गया वह पूड़ियों के मिलान से अलग था  …. इस क्षेत्र में करीब 4 बड़े कारोबारी हैं जो करोड़ो में कारोबार को चला रहे हैं   …. एक दबंग अंदाज वाले कोतवाल ने इन्ही चार में से एक को जेल भेजा था   …. दूसरे आए और फिर कारोबार शुरू हो गया   … हालांकि दूसरे भी अब नहीं है फिर भी कारोबार पर लगाम नहीं लगा   ….
अहियापुर थाना क्षेत्र में स्मैक के अड्डों पर गौर करें तो यहाँ सार्वजनिक धार्मिक स्थानों के इर्द गिर्द और सुनसान इलाकों में स्मैक माफिया अपने पैडलर को उतारते हैं    …… इलाके के कई लीची बागान, झपहां हाट के निकट, अहियापुर का मिठनपुरा चौक के करीब, बखरी मंदिर के निकट, बूढी गंडक नदी के किनारे एक नहीं दर्जनों जगहों पर , शेखपुर ढाब, बैरिया बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड के इर्द गिर्द , काली मंदिर के निकट, जिया लाल चौक के रोड में, झपहां मलंग स्थान के निकट, सुनसान जगहों में दादर पुल के निकट, पुलिस लाइन के बेहद करीब गुमटी में बांध के निकट, पुराना मोतिहारी रोड में कई जगहों सहित बड़े चार कारोबारी खुले आम अपने छत पर  सुखाते हैं और पुड़िया में अलग अलग स्थान पर भेजा जा रहा है   …
इन अड्डों के खुलासा के बाद अब देखना दिलचस्प होगा आगे क्या कार्रवाई होती है   … जल्द अब सामने आएगा “अड्डा पार्ट 4” में मनियारी और सकरा थाना क्षेत्र में स्मैक का धंधा
Share This Article