मुजफ्फरपुर में रविवार को अहले सुबह अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देना था … इसी बीच पुलिस की गस्ती ने घटना को रोक लिया और फिर हो गया मुठभेड़ …. घटना के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है साहेबगंज थाना क्षेत्र में रात्रि गस्ती में थाना के कोतवाल खुद गस्ती में निकले हुए थे … इस दौरान रोको टोको अभियान के तहत गस्ती के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया जा रहा था. ….
थाना अध्यक्ष की गस्ती की गाड़ी विशनपुर पट्टी इलाके में जब पहुंचे तो मंदिर के बगल में एक काठ की गुमटी के पास पल्सर बाइक देखा … पल्सर स्वामी की जांच के लिए जब गाड़ी रुकी … जब थानेदार ने बुलाया तो एक शख्स अंदर के तरफ से बाहर की तरफ आया और फायरिंग झोक दिया पुलिस गाड़ी को निशाना बनाते हुए ….. इसी बीच दूसरा युवक भी बाहर आया अपराधियों के द्वारा लगातार फायरिंग को देखते हुए पुलिस के तरफ से भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी … फायरिंग के बीच एक अपराधी घायल हुआ लेकिन अँधेरा होने के वजह से घायल अवस्था में फरार हो गया …. पुलिस के तरफ से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है …..
घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा और पिलेट बरामद किया है … हाला की अपराधियों द्वारा फायरिंग के अन्य पिलेट अंधेरा के वजह से बरामद नहीं हो सका … घायल अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार सूचना संकलन में जुटी है साथ ही गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है … घटना के बारे में बताया जा रहा अहले सुबह लगभग 03:30 के आस पास की है