मुजफ्फरपुर में आंखफोड़वा कांड पर IMA ने किया बैठक … संध्या चार बजे IMA मुजफ्फरपुर की आपात बैठक रेड क्रॉस भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डॉ सी बी कुमार ने की … इस बैठक में आई हॉस्पिटल संबंधित मुद्दे पर चर्चा हुई … इस बैठक में साठ से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया … बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए जो काफी महत्वपूर्ण है …
IMA आई हॉस्पिटल में मरीजों को हुए कष्ट व आँख ख़राब होने की घटना से दुखी हैं व ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने के उपायों पर ज़ोर दिया जाएगा …
दूसरा IMA पूरे घटनाक्रम में किसी डॉक्टर को दोषी नहीं मानता है. …. डॉक्टर्स ने माना कि अंखफोड़वा कांड के पीछे अस्पताल में लगे उपकरण प्रॉपर स्टरलाइज नहीं होना और यन्त्र में गड़बड़ी था … . जिसके कारण एक पाली में हुए सभी ऑपरेशन में संक्रमण हो गया …. ओटी साफ़ स्टरलाइज्ड रखना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है न कि ऑपरेशन करने आए डॉक्टर की … IMA तीनों डॉक्टरों को पूर्णतः निर्दोष मानती है व इनके हक़ की लड़ाई में हमेशा साथ खड़ी रहेगी ….
IMA आई हॉस्पिटल में मरीजों को हुए कष्ट व आँख ख़राब होने की घटना से दुखी हैं व ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने के उपायों पर ज़ोर दिया जाएगा …
दूसरा IMA पूरे घटनाक्रम में किसी डॉक्टर को दोषी नहीं मानता है. …. डॉक्टर्स ने माना कि अंखफोड़वा कांड के पीछे अस्पताल में लगे उपकरण प्रॉपर स्टरलाइज नहीं होना और यन्त्र में गड़बड़ी था … . जिसके कारण एक पाली में हुए सभी ऑपरेशन में संक्रमण हो गया …. ओटी साफ़ स्टरलाइज्ड रखना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है न कि ऑपरेशन करने आए डॉक्टर की … IMA तीनों डॉक्टरों को पूर्णतः निर्दोष मानती है व इनके हक़ की लड़ाई में हमेशा साथ खड़ी रहेगी ….

सिविल सर्जन द्वारा किए गए FIR को IMA त्रुटिपूर्ण व हड़बड़ी में लिया गया निर्णय मानती है। इस पूरे घटना में चिकित्सा चूक नहीं हुई … FIR में डॉक्टरों पर तथाकथित लगाए गए धारा 307 का IMA पूरजोर विरोध व निंदा करती है, इस पूरे घटनाक्रम में डॉक्टरों द्वारा जान लेने की कोशिश कभी नहीं की गई ….
IMA ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए डॉ एस पी सिन्हा, डॉ अमरेन्द्र झा, डॉ रजी हसन व डॉ आनंद कुमार मिश्रा की टीम बनाई है जो तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी जिसे IMA राज्य इकाई को भेजा जाएगा
मुजफ्फरपुर शहर, ज़िले, मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर इस मुद्दे पर साथ हैं व डॉक्टरों को बली का बकरा बनाने की कोशिशें का जमकर विरोध करने को तैयार
इस बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नाम C B KUMAR, S P SINHA, SUNIL SAHI, VIMOHAN, ATUL VAIBHAW, SHASHI KUMAR, RAZI HASSAN, M S RAHIM, DHARMENDRA, RAJESH KUMAR, UPENDRA PRASAD, SHRUTI BANKA, SMITA SINGH, RANDHIR KUMAR, SUDHANSU KUMAR एवं अन्य रहे …
IMA ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए डॉ एस पी सिन्हा, डॉ अमरेन्द्र झा, डॉ रजी हसन व डॉ आनंद कुमार मिश्रा की टीम बनाई है जो तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी जिसे IMA राज्य इकाई को भेजा जाएगा
मुजफ्फरपुर शहर, ज़िले, मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर इस मुद्दे पर साथ हैं व डॉक्टरों को बली का बकरा बनाने की कोशिशें का जमकर विरोध करने को तैयार
इस बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नाम C B KUMAR, S P SINHA, SUNIL SAHI, VIMOHAN, ATUL VAIBHAW, SHASHI KUMAR, RAZI HASSAN, M S RAHIM, DHARMENDRA, RAJESH KUMAR, UPENDRA PRASAD, SHRUTI BANKA, SMITA SINGH, RANDHIR KUMAR, SUDHANSU KUMAR एवं अन्य रहे …
IMA के बैठक और पुलिस धारा में इनिशियल के साथ धारा में बदलाव आया सामने … ब्रह्मपुरा थाना में जिला स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक 5773 के आलोक में दर्ज एफआईआर नंबर 306/21 U/S 336/337/338/325/’326/269/34 IPC बड़ा दिलचस्प पहलू ये है कांड दर्ज में 307 धारा लगाया गया था जिसका चर्चा आईएमए के बैठक में भी हुआ लेकिन उसके बाद बैठक में डॉक्टर्स के एकता को देखते हुए गलत धारा को ओवर राइट कर 307 को 269 में बदला गया और फिर बदले हुए स्थान पर इनिशियल किया गया SHO द्वारा …. आईएमए ने बैठक में जहाँ गलती और कमी है उस पर भी चर्चा किया ऐसे में तय है गलत अस्पताल के व्यवस्था पर आईएमए कभी भी समर्थन नहीं करेगा …