

सेवा अवधि के दौरान फिरोज आलम का क्रिया-कलाप काफी संदिग्ध
फिरोज आलम, पिता मरहूम निजामुद्दीन आलम, सा0-58 सुखदेव विहार, द्वितीय मंजिल, थाना – फ्रेंड्स कॉलोनी, न्यू दिल्ली- 110025, स्थायी पता – हरिहरगंज, पलामू के रहने वाले हैं … ये कनीय अभियंता के पद पर दिनांक 11.04.1991 को योगदान दिये … वर्तमान पदस्थापना के पूर्व ये दरभंगा, बिहारशरीफ आदि स्थानों पर पदस्थापित रहे हैं तथा इस दौरान भ्रष्ट एवं अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये …. सेवा अवधि के दौरान इनका क्रिया-कलाप काफी संदिग्ध एवं विवादास्पद रहा है तथा इन पर वित्तीय अनियमितता के आरोप भी लगे हैं … सेवा में आने के पूर्व इनके पास पैतृक संपत्ति के अतिरिक्त कोई संपत्ति नहीं थी तथा सरकारी वेतन के अतिरिक्त उनकी आय का अन्य कोई स्रोत भी नहीं पता चला …. EOU टीम को यह भी जानकारी मिली है कि फ़िरोह आलम द्वारा भ्रष्ट तरीके से अर्जित सम्पत्ति को न्यायोचित ठहराने के लिए फर्जी रूप से कम्पनी / फर्म का भी संचालन कर सरकारी राशि का दुर्विनियोग किया जाता है

पत्नी भतीजा भाभी सहित कई जगह किए निवेश
फ़िरोह आलम के द्वारा स्वयं एवं अपनी पत्नी के नाम पर 58. सुखदेव विहार, नई दिल्ली में 1.30 करोड़ में 01 फ्लैट क्रय किया है, जिसके निबंधन में 6.50 लाख रुपये व्यय किये गये हैं … इनके द्वारा अपनी पत्नी के नाम से B-22, जौहरी फार्म, नूर नगर एक्सटेंशन, जामिया नगर नई दिल्ली में 01 फ्लैट तथा अपने भाई के नाम से 205, डेनियल नैन्सन पासपोर्ट ऑफिस के पूरब समनपुरा, पटना में 01 फ्लैट खरीदने की बात की जानकारी EOU टीम को मिली है … इनके द्वारा स्वयं के नाम से मारूति इगनिस कार, जिसका क्रय मूल्य -07 लाख रुपये है तथा पत्नी के नाम से टोयोटा इटियोस, जिसका क्रय मूल्य 8.20 लाख रुपये है, खरीदा गया है … यह भी सूचना मिली है कि ये अपने भतीजा के नाम पर सीयाज गाड़ी खरीद कर बिहार निवास में किराया पर चलवाते हैं और उससे भी आय का स्रोत बना हुआ है

आय से 91.08 % अधिक संपत्तियों का चला पता
परिसंपत्तियों एवं अन्य व्यय के आधार पर उनकी आय से अधिक संपत्ति 2,61,82,000 / रुपये पायी गयी है, जो आय के ज्ञात / वैध स्रोत से लगभग 91.08 % अधिक .. इससे प्रतीत होता है कि अपने सेवा काल में इन्होंने अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर ज्ञात / वैध आय के स्रोत से काफी अधिक धनार्जन किये हैं /////
EOU DySP भास्कर रंजन एवं जाकिर हुसैन के नेतृत्व में दिल्ली में कार्रवाई
आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों / पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा फ़िरोज आलम के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है … दिल्ली में छापामारी टीम का नेतृत्व आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन एवं जाकिर हुसैन कर रहे हैं …
वहीं 58. सुखदेव विहार न्यू फ्रेन्डस कॉलोनी नई दिल्ली- 110025 ( मसीहगढ़ गांव और चर्च कम्पाउण्ड के बगल वाला सोसाईटी) स्थित आवास … B-22, जौहरी फार्म, नूर नगर एक्सटेंशन, जामिया नगर नई दिल्ली स्थित आवास, … अभियुक्त फिरोज आलम, कार्यपालक अभियंता सह रेसिडेन्ट इंजिनियर, बिहार निवास, नई दिल्ली स्थित कार्यालय एवं अभियुक्त फिरोज आलम, कार्यपालक अभियंता सह रेसिडेन्ट इंजिनियर, बिहार सदन, द्वारका, नई दिल्ली स्थित कार्यालय
