“बोली की गोली” मुजफ्फरपुर में ‘नए ‘नए शराब कारोबारी – बड़ी बरामदगी में दिखती Real बरामदगी

pmbnewsweb
4 Min Read
मुजफ्फरपुर में दूसरे प्रदेश से आ कर बेरोजगारी में भटके लोग कर रहे हैं शराब का कारोबार  .. ये कारोबारी दूसरे प्रदेश के भाषा बोलते दिख जाते हैं अक्सर पान और चाय के साथ सिगरेट के दुकान पर   … हाल में जिस तरह से रियल बरामदगी पिछले दो दिनों में दिखी है उससे ये साफ़ हो गया है कि नए नए कारोबारी शराब के अवैध धंधे में उतर चुके है  ..हाल के दिनों में कुछ थानों के द्वारा गिरफ़्तारी की जो CCTV सामने आया पब्लिक डोमेन में उससे साफ़ है बरामदगी नहीं होने पर भी डेढ़ लीटर और बोतल के साथ गिरफ़्तारी का दर्ज एफआईआर में कहीं न कहीं कुछ बड़ा खेल चल रहा है उपलब्धि के आकड़ों को बढ़ाने में थाना द्वारा   …आधिकारिक विश्वश्त सूत्रों की माने तो इस मामले में कोतवाल से ऊपर के अधिकारी तक मामला भी पहुंचा हुआ है
सकरा थाना क्षेत्र में बरामद शराब
Real शराब बरामद में खुले कई राज  
गुरुवार को सकरा थाना क्षेत्र में सकरा पुलिस और उत्पाद विभाग के टीम द्वारा हुई कार्रवाई में पंजाब के तस्कर की गिरफ़्तारी ये बताती है की दूसरे प्रदेश के लोग जिला में सक्रिय है   ….  उत्पाद विभाग को मिली सूचना पर सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक के पास से एक मैजिक मालवाहक ट्रक को पकड़ा संयुक्त टीम ने   … जब मैजिक गाड़ी की जांच की गयी तो 140 कार्टन विदेशी शराब प्लाई बोर्ड के अंदर छुपा कर  शराब तस्करी के लिए लाया गया था  .. उत्पाद विभाग के टीम के मौजूदगी में सकरा पुलिस ने पंजाब के तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया
सदर क्षेत्र में बरामद शराब के बाद खुले नए नए नाम
नए नए शराब कारोबारी के नाम आए सामने सदर थाना पुलिस का खुलासा 
जिला की विशेष टीम और सदर थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार को मुर्गियाचक से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया था   .. साथ ही शराब तस्कर रामजी साह को भी दबोच लिया गया था   … रामजी से सदर थाने में सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने जब पूछ ताछ किया तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है    … बताया जाता है कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी, क्यूआरटी और सदर और कांटी थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव में शराब की बड़ी खेप उतारी गयी है. जिसे शहर के विभिन्न इलाकों में डिलीवरी करनी है. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर क्यूआरटी और सदर थाने के साथ मौके पर छापेमारी की. एक झोपड़ी में छिपाये शराब की खेप बरामद की. मौके से ही धंधेबाज चैनपुर फतेहपुर निवासी रामजी साह को भी दबोच लिया. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने इस रियल बरामदगी के बाद कारोबारी के द्वारा बताए गए वैसे शराब कारोबारियों का नाम पता कर लिया है जिसका नाम पूर्व में शराब कारोबार में नहीं रहा है  … ये ऐसे कारोबारी हैं जो शराब कारोबार के बेताज बादशाह बन कारोबार चला रहे है   … SHO ने बताया सभी को रडार पर रखा गया है जल्द उनकी भी गिरफ्तारी होगी   …
हालाँकि सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने गोपनीयता के कारण उन सात नए शराब कारोबारी का नाम बताने से किया परहेज  … दो दिनों में दिखी रियल बरामदगी के बाद ये साफ है आगे भी और कार्रवाई देखने को मिलेगी   ..
Share This Article