बेगूसराय में गुप्त सूचना पर बार एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात आर्म्स तस्कर चन्दन और अमरजीत को किया गिरफ्तार … गिरफ्तार आर्म्स तस्कर के पास से पांच कसीदाकार देशी कट्टा बरामद किया गया …. गिरफ्तार आर्म्स तस्कर द्वारा कई और आर्म्स सप्लायर के नाम का खुलासा किया गया है जिस पर बार एसटीएफ की टीम आगे कार्रवाई की रणनीति बना रही है …
बिहार एसटीएफ ने बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर कुख्यात अपराधकर्मी चन्दन कुमार पिता बीजो यादव, टिक रामपुर थाना मुफ्फसिल जिला मुंगेर और अमरजीत कुमार पिता भोजी यादव थाना मानसी खगड़िया को गिरफ्तार किया … गिरफ्तार तस्करों के पास से (.315 बोर) का पांच देशी कट्टा और मोबाइल फोन सेट के साथ नगदी भी बरामद हुआ …. देशी कट्टा को ऊँचे दामों में बेचने के लिए ये अपराधी देशी कट्टा के बट को कसीदाकार बना दिया था …