बिहार STF, बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई – बैंक फ्रॉड मामले में ओसामा सहित पांच गोपालगंज से गिरफ्तार

pmbnewsweb
1 Min Read
बंगाल में एक करोड़ दस लाख रुपये का फ्रॉड मामला दर्ज के बाद बंगाल पुलिस पहुंची बिहार, बिहार के गोपालगंज में बिहार STF के टीम के साथ छापेमारी करते हुए पांच लोगों को फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया 
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा बंगाल पुलिस टीम के सहयोग से गोपालगंज जिला का कुख्यात साइबर अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी की गयी जिसमे समीम अख्तर, पिता हैदर अली, मो० ओसामा, पिता जियालु हसन दोनों सा० दरगाह थाना, जिला गोपालगंज, तीसरा राजेश शर्मा, पिता राघव शर्मा और रंजीत कुमार पिता परमानंद राय दोनों सा० बंगरा थाना थावे जिला गोपालगंज के साथ आयुष गुप्ता उर्फ रानु पे० पारस साह सा० जंगलिया वार्ड नं0-18 थाना एवं जिला गोपालंगज
इन सभी साइबर अपराधकर्मियों के खिलाफ आसनसोल (बंगाल) साइबर थाना कांड संख्या-63/ 22 दिनांक 30.12.22 धारा 420/419/406 / 120 (बी) IPC दर्ज है. गोपालगंज जिलान्तर्गत छापामारी कर ए.टी.एम. कार्ड, मोबाइल फोन एवं बैंक पासबुक के साथ गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मियों द्वारा बैंक फ्रॉड करके एक करोड़ दस लाख रुपये का फ्रॉड किया गया था
Share This Article