बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट में एक विदाई समारोह का हुआ आयोजन … चार्ज का प्रक्रिया शुक्रवार को हीं हो गया था … आज ADG नैयर हसनैन खान ने ADG सुनील कुमार को प्रतिक चिन्ह दे कर किए विदा …

इस फेयरवेल कार्यक्रम में विभाग के अन्य अधिकारी पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मी हुए शामिल …. बहुत ही भावुक क्षण होता है विदाई समारोह … ADG सुनील कुमार अब बिहार स्पेशल ब्रांच के ADG बनाए गए हैं … वहीँ ADG नैयर हसनैन खान को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की जिम्मेदारी मिली है …

आईपीएस नैयर हसनैन और आईपीएस सुनील कुमार का मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा रहा है काफी यादें … मुजफ्फरपुर में बतौर एसपी और फिर आईजी के पद पर आईपीएस नैयर हसनैन खान रहे वहीं सुनील कुमार आईपीएस ….. एसपी और इसी कार्यकाल में एसएसपी और फिर आईजी के पद पर भी शहर में आए …..