समस्तीपुर जिला के खानपुर की M.O प्रिया सत्संगी ADSO कार्यालय में ही चला रही थी अपने अवैध कमाई का दुकान … निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए M.O प्रिया सत्संगी को रंगे हाथ किया 50 हजार रुपया लेते हुए गिरफ्तार … प्रिया सत्संगी के खिलाफ निगरानी विभाग में शिकायत मिली थी जिसके सत्यापन के बाद निगरानी डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया और फिर रुपया लेते दबोच ली गयी ….
मुजफ्फरपुर में मार्केटिंग ऑफिसर पर कार्रवाई के बाद अब समस्तीपुर जिला के खानपुर की M.O प्रिया सत्संगी पर हुई कार्रवाई के बाद मार्केटिंग अफसरों में हड़कंप मच गया है … कारण साफ़ है इस विभाग में रकम की वसूली तो होती है लेकिन कई चैनल बने हुए हैं जहाँ जहाँ अपना अपना शेयर रखने के बाद पहुँचती है वसूली की रकम