बिहार एसटीएफ द्वारा एक दिन पूर्व भोजपुर पुलिस के सहयोग से दो हजार राउंड गोली बरामद मामले में भोजपुर एसपी संजय सिंह ने किया बड़ा खुलासा …

एसपी संजय सिंह ने बताया की कल देर रात उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मानवीय गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑल्टो कार से 315 बोर के 2000 राउंड गोली के साथ तीन बदमाशों को धर दबोचा गया … कल रात भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह को एसटीएफ के द्वारा एक गुप्त सूचना मिली की कोइलवर बालू घाट पर बालू माफिया के द्वारा गोलीबारी करने के लिए भारी मात्रा में स्लेटी कलर के ऑल्टो कार से हथियार व गोला-बारूद लाया जा रहा है … जिसे बालू घाट पर ले जाया जाएगा

मिली सूचना के आधार पर भोजपुर पुलिस और एसटीएफ ने एंबुश लगाकर बड़हरा थाना के बबुरा एचपी पेट्रोल पंप के पास उक्त ऑल्टो कार को रोका … जिसमें तीन बदमाशों के पास से 315 बोर के 2000 जिंदा गोली 4 मोबाइल और एक आल्टो कार बरामद हुआ … इस गिरफ्तारी के बाद बदमाशों से पूछताछ करने के बाद बड़हरा इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने 12 बोर के 8 जिंदा कारतूस एक अपराधी के घर से बरामद किया है, जो बालू के धंधे में लिप्त है … गिरफ्तार सभी अपराधियों के अपराधिक इतिहास भी रहे हैं … इन सभी का कनेक्शन भोजपुर जिले के बालू माफियाओं से जुड़ा हुआ है ..

पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि यह सभी गोली उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और बिहार के कई इलाकों से संग्रह कर लाया जा रहा था … हालांकि एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी मगर भोजपुर पुलिस ने एसटीएफ के साथ इसको पकड़कर नाकाम कर दिया है … पहले भी बालू घाटों पर नाव के द्वारा जब बालू का अवैध उत्खनन किया जाता था तो अक्सर बालू माफियाओं और पुलिस में गोलीबारी की घटना आम बात सी थी … कहीं ना कहीं यह गोली बरामद भी उस कनेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है … हालांकि भोजपुर पुलिस कप्तान संजय सिंह ने यह साफ तौर पर कहा है कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के आधार पर इन लोगों से जो भी जुड़े हैं उनकी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी