बिहार में अब वैसे थाना अध्यक्ष और पुलिस वालों पर कार्रवाई शुरू हुआ जो शराब कारोबारी को संरक्षण देते हुए करोड़ो की संपत्ति बना लिए … कोई ससुराल के और रिश्तेदारों के नाम पर शराब कारोबारी से मिले अवैध रकम को इन्वेस्ट कर लिया तो कोई छोटे नोट को बड़े नोट में तब्दील कर बेनामी संपत्ति बना रहा है … इन्ही शिकायतों को मद्देनजर आर्थिक अपराध इकाई बिहार में अब कार्रवाई शुरू कर दिया है ….
कार्रवाई में अब सामने आया है …. अवैध शराब के कारोबारियों से संबंध रखने में संदिग्ध पाए गए चन्द्रभूषण शुक्ला, पिता घनश्याम शुक्ला वर्तमान थानाध्यक्ष लालगंज, वैशाली के विरुद्ध अवैध तरीके से अप्रत्यानुपातिक धनार्जन (Disproportionate ascests ) करने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-27 / 2021 दिनांक 30.11.2021, अन्तर्गत धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर माननीय न्यायालय निगरानी मुजफ्फरपुर से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर 1.छपरा शहर स्थित आवास 2. रघुनाथपुर (सिवान) स्थित पैतृक मकान एवं 3 लालगंज (वैशाली) अवस्थित थानाध्यक्ष का कार्यालय एवं आवास की तलाशी ली जा रही है। ..
आर्थिक अपराध के इस तलाशी अभियान और कार्रवाई के बाद वैसे कोतवाल और पुलिस वालों में हड़कंप मचा हुआ है जो छोटे नोट को बड़े नोट में तब्दील कराने में चर्चित हुए … वैसे जो लॉक डाउन में दुकान खुलवाते हुए अपने आलीशान भवन का निर्माण कराया .