बिहार के लिए एक बार फिर बुरी खबर वर्ष के अंत में देखने को सामने आ रहा है …. एकाएक हुआ कोरोना का विस्फोट … बिहार सरकार को इस बात का अंदेशा पूर्व से था इसी वजह से नव वर्ष पर पिकनिक स्थानों पर पाबंदी लगाया गया था … सरकारी आंकड़ा पर गौरं करें तो सबसे ज्यादा 60 कोरोना मरीज पटना में पाए गए …. वहीं दूसरा प्रभावित क्षेत्र गया जिला आया है सामने … गया में 46 मरीज पाए गए हैं … तीसरा प्रभावित क्षेत्र मुजफ्फरपुर है जहाँ 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं … सहरसा, सारण,लखीसराय, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, में एक एक मरीज पाए गए हैं कोरोना पीड़ित …. वहीं रोहतास में दो, मुंगेर में पांच, मधेपुरा में दो, जमुई, बक्सर और जहानाबाद में तीन तीन पाए गए मरीज, बिहार में जिस गति से कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है … उसमे अब सभी को सतर्क एक बार फिर रहना ही कोरोना से बचाव है …