​बिहार में हथियार तस्कर की थी बड़ी योजना – 100 गोलियों के साथ बिट्टू और कन्हैया को STF टीम ने किया गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार में इन दिनों नए नए अपराधकर्मी पकड़े जा रहे हैं  … गिरफ़्तार अपराधकर्मियों के पास से तरह तरह के पिस्टल के साथ कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद होते है  .. अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले आर्म्स तस्कर के खिलाफ लगातार बिहार एसटीएफ कार्रवाई में जुटी रहती है  … एसटीएफ की विशेष टीम न सिर्फ हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाब होती है बिहार सहित अन्य  राज्य में आर्म्स फैक्ट्री पर भी छापेमारी करती रहती है
एक बार फिर बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा कुख्यात हथियार तस्कर कन्हैया कुमार, पिता घोलट प्रसाद यादव, और बिट्टू कुमार, पिता अमरजीत यादव, दोनों हथियार तस्कर श्रीनगर छरापट्टी थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय के रहने वाले है   … इन दोनों हथियार तस्करो की गिरफ़्तारी खगड़िया जिलान्तर्गत खगड़िया रेलवे स्टेशन परिसर से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार एसटीएफ की विशेष टीम ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों तस्करो के पास से जिन्दा गोली (7.65 MM) का 100 पीस, एक पिस्टल 7.65 MM का वही पिस्टल का एक मैगजीन के साथ दो मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है  .. बरामद दोनों मोबाइल के आधार पर और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद और भी कई खुलासा की उम्मीद है
Share This Article