बिहार में जदयू भाजपा की सरकार चल रही है … प्रमंडल स्तर पर सूबे के डीजीपी लगातार बैठक कर रहें है फिर भी अपराधी बेलगाम हैं .. हालत ये है अब भाजपा नेता भी अपराधियों के शिकार हो रहे हैं

बिहार के मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा प्रखंड के शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई अपराधियों द्वारा …. मिली जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष भाजपा नेता विपिन कुमार सिंह ग्वालपाड़ा प्रखंड मुख्यालय से अपने पैतृक गांव शाहपुर जा रहे थे कि रास्ते में टिकट टोला के समीप पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी रोककर पहले कई राउंड फायरिंग किया … अंधाधुन फायरिंग के बाद में उनके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी मौके पर ही विपिन सिंह की मौत हो गई

बारनवापारा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है हत्या के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है चुनाव को लेकर राजनीतिक साजिश के तहत विपिन कुमार सिंह की हत्या की गई या फिर किसी और दुश्मनी के शिकार हुए इन पर पुलिस तफ्तीश कर रही है … एसपी राजेश कुमार ने बताया की विपीन कुमार सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है, जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी … पुलिस के दावे हत्या के बाद हो रहे हैं … बहरहाल उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार एवं ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष मामले की तफ्तीश में जुट चुके हैं … हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ़्तारी भी कर लेगी लेकिन बड़ा सवाल है जिस भाजपा के समर्थन के साथ गठबंधन की सरकार चल रही है उसी सरकार में भाजपा के नेता सुरक्षित नहीं हैं