बिहार में इन दिनों विदेशी नंबर से सोशल साइट पर बिहार के युवाओं को लिया जा रहा है आर्थिक सहयोग कर अपने शिकंजे में … बेरोजगार युवक और भटके युवक आ रहे हैं चपेट में … अश्लील वीडियो और तस्वीर के बदले मिल रही रही कीमत … या फिर यूँ कहें तो ऊँचे दामों में दूसरे देश में वीडियो की मांग को पूरा कर रहे हैं बिहार के युवक … हद तो ये है थोड़े भी अश्लील खबरों की मांग भी विदेशो में हो रही है … किसी भी साइट पर अपलोड वीडियो ये तस्वीर को देख विदेशो से और वीडियो और तस्वीर के साथ खबर की भी मांग बढ़ी है …

किसी भी जिला के रेड लाइट की खबर हो या बार डांसर की खबर या फिर कहें तो लव सेक्स धोखा love_sex की ख़बरें हो सभी की मांग बढ़ी है … खबरों की मांग तो बहुत हद तक सही है लेकिन युवा वर्ग के साथ नाबालिग बच्चे भी अब विदेशी वीडियो के डिमांड को पूरा करने के लिए जुटे हुए है … वह समाज के लिए सही संकेत नहीं है … इस मामले में बिहार की एक एजेंसी तफ्तीश में जुटी हुई है … खास कर विदेशो से आ रहे मैसेज और अन्य सोशल साइट के पोस्ट पर नजर है …

हमारी Crime1 PMB टीम के तफ्तीश में जो जानकारी आ रही है उसमे पाकिस्तान के इंटरनेशनल कोड के नंबर के साथ थाईलैंड, सिंगापुर, फिलीपींस से डिमांड ज्यादा है … इन देशो में इस तरह की खबरों के पाठक कहें या दर्शक ज्यादा है … जरूरत है बिहार के युवाओं को इससे परहेज करने की …