बिहार पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आयी है … झारखंड के तिलैया डैम में स्नान और मस्ती करने आए बिहार के डीएसपी ट्रेनी की सर्विस पिस्टल से फायरिंग में डीएसपी के दोस्त की मौत हो गयी .. कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के जामुखाड़ी जवाहर घाटी के नजदीक तिलैया डैम क्षेत्र में शुक्रवार को बिहार के एक प्रोबेशनर डीएसपी की सर्विस पिस्टल से हुई फायरिंग में उन्हीं के एक दोस्त की मौत हो गई ……
https://youtu.be/EtphU-53y_I
संजीव कुमार कोडरमा के डीएसपी हेडक्वार्टर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया …. डीएसपी आशुतोष कुमार बिहार के बक्सर जिला में बतौर प्रोबेशनर डीएसपी कार्यरत हैं … शुक्रवार को वे अपने दोस्त निखिल कुमार और एक अन्य दोस्त के साथ तिलैया डैम घूमने आए थे … इसी दौरान यहां तीनों डैम के पानी मस्ती के साथ स्नान करने लगे इसी दौरान पिस्टल आपस में देखने के दौरान फायर होने से गोली निखिल कुमार को लग गई …. आनन-फानन में उसे डीएसपी आशुतोष कुमार व एक अन्य दोस्त मिलकर कोडरमा सदर अस्पताल लाने लगे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी …..
घटना के बाद मामले को दबाने का काफी प्रयास किया गया …. घटना की सूचना जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को मिलने के बाद शव को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया पोस्टमार्टम के लिए …. घटना की सूचना बिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है …. डीएसपी संजीव कुमार सर्विस पिस्टल जब्त कर लिया गया है … आगे जांच जारी है गोली किस परिस्थिति में चली …. सवाल बड़ा है बक्सर से झारखण्ड ट्रेनी डीएसपी क्या छुट्टी में गए थे या फिर यूँ ही दोस्तों के साथ निकल गए … क्या जब कोई छापेमारी में नहीं गए थे तो फिर सर्विस पिस्टल को पुलिस लाइन को कोत में जमा क्यों नहीं कराया ..