बिहार में नेत्र बैंक की स्थापना के लिए पहल – दधीचि देहदान समिति का प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को दिया ज्ञापन

pmbnewsweb
2 Min Read

पटना : दधीचि देहदान समिति बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल समिति के महासचिव पद्मश्री विमल जैन उपाध्यक्ष एवं वरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष प्रसाद, भूतपूर्व अति0 सॉलिसिटर जेनरल एस डी संजय श्रीमती वीनिता मिश्रा , सुरेश रूंगटा के नेतृत्व में आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को उनके कार्यालय में नेत्र बैंक की स्थापना में हो रहे देरी को लेकर एक ज्ञापन समर्पित किया  …. समिति ने मंत्री से अनुरोध किया कि बिहार के 9 मेडिकल कॉलेज में नेत्र बैंक की स्थापना हेतु आपने आज से तीन वर्ष पूर्व पहल किया था लेकिन कोरोना त्रासदी के कारण यह कार्य बाधित हो गया   … सभी कॉलेजों में आगामी 3 महीनों में विधिवत ढंग से सभी नेत्र बैंक की सेवाएं प्रारंभ हो जाए   … स्वास्थ्य मंत्री ने 13 अगस्त 2020 को  अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर घोषणा की थी कि आगामी 6 महीनों में सभी मेडिकल कॉलेजों में यह सेवा प्रारंभ हो जाएगी   ….  

 
समिति सदस्यों ने इस दिशा में अभी तक आ रही दिक्कतों को सिलसिलेवार रूप से ज्ञापन में अंकित किया है  … पीड़ित मानवता को समर्पित इस मुहिम को अमली जामा पहनानें का निवेदन किया गया  ….
आजादी के 75वें वर्ष में 75000 संकल्प पत्र भरने का लक्ष्य है  … इस अभियान को तभी ताकत मिल सकेगी जब सभी मेडिकल कॉलेजों में यह सेवा प्रारंभ हो जाएगी  …
प्रतिनिधिमंडल में अरुण सत्यमूर्ति, मुकेश हिसारिया, संजीव यादव, शैलेश महाजन ,नंदकिशोर अग्रवाल, पवन केजरीवाल, सुनील पूर्वे ,  एवं अनेक सदस्य उपस्थित रहे  
Share This Article