बिहार में नक्सल के खिलाफ बिहार एसटीएफ की कार्रवाई जारी है. 1178 चक्र गोली बरामदगी की गयी है औरंगाबाद में वहीं कल हीं मुजफ्फरपुर में वर्षो से फरार नक्सली की गिरफ़्तारी से ये साफ़ है नक्सल पर नकेल कसने के लिए ये कार्रवाई जारी है शहर शहर में

बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम एवं सी.आर.पी.एफ. कोबरा के द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त अभियान में मिली बड़ी कामयाबी। गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिला के चकबन्धा पहाड़ी के ग्राम लंगुराही से सटे पश्चिम पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा एक प्लास्टिक के बाल्टी में छुपा कर रखा गया जिन्दा गोली (3006 MM) – 1178 चक्र बरामद किया गया है