बिहार में नक्सल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई – 1178 चक्र जिन्दा गोली बरामद

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार में नक्सल के खिलाफ बिहार एसटीएफ की कार्रवाई जारी है. 1178 चक्र गोली बरामदगी की गयी है औरंगाबाद में वहीं कल हीं मुजफ्फरपुर में वर्षो से फरार नक्सली की गिरफ़्तारी से ये साफ़ है नक्सल पर नकेल कसने के लिए ये कार्रवाई जारी है शहर शहर में
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम एवं सी.आर.पी.एफ. कोबरा के द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त अभियान में मिली बड़ी कामयाबी। गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिला के चकबन्धा पहाड़ी के ग्राम लंगुराही से सटे पश्चिम पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा एक प्लास्टिक के बाल्टी में छुपा कर रखा गया जिन्दा गोली (3006 MM) – 1178 चक्र बरामद किया गया है
Share This Article