बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात आर्म्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है … डिलेवरी देने जा रहे तस्कर को जब कार सहित घेराबंदी किया गया तो एसटीएफ टीम भी आश्चर्य में आ गयी कारतूस का जखीरा देख कर …. एसटीएफ के टीम के द्वारा कुख्यात अंतरराज्यीय हथियार तस्कर ओम प्रकाश कुमार उर्फ प्रदुमन पिता भुनेश्वर सिंह सा० – लालगंज पो०-सासाराम थाना’ सासाराम जिला-रोहतास … प्रभात कुमार पिता मेधराम सिंह सा०-लालगंज पो०-सासाराम थाना-सासाराम जिला-रोहतास … विपिन पासवान पिता जगनारायण पासवान सा० मिश्रीपुर थाना-सासाराम जिला – रोहतास के साथ सोनु सिंह पिता रामजी सिंह सा०+ पो0- करहसी थाना – नटवार जिला रोहतास को भभुआ जिला के दुर्गावती थानान्तर्गत टोल प्लाजा के पास से अल्टो कार की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया
.

गाड़ी की तलाशी और पकड़ में आए युवक के तलाशी में अवैध आग्नेयास्त्र सहित गिरफ्तार किया गया .. बरामद अवैध कारतूस में 315 बोर का जिन्दा कारतुस -1980 चक्र और 30 बोर का जिन्दा कारतुस – 100 चक्र वहीं 7.65 बोर का जिन्दा कारतुस 120 चक्र सभी बरामद कारतूस की संख्या-2200 चक्र, हथियार तस्कर इतने शातिर अंदाज में कारतूस को छुपा कर रखा था कि पहली नजर में किसी को न दिखे … आर्म्स तस्कर कारतूस को बरामद अल्टो कार के चारों गेट में छिपाकर रखा था … हथियार तस्कर सोनू सिंह के निशानदेही पर रोहतास जिला के नटवार थानान्तर्गत उसके घर करहसी में छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया, 315 बोर का देशी रायफल एक और .3006 बोर का जिन्दा कारतुस 300 चक्र बरामद किया गया … गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ के आधार पर कई और तस्कर का नाम सामने आया है