बिहार में गोलियों की तस्कर बदस्तूर जारी है … हद ये है जिला जिला हथियार तस्कर गोलियों की डिलीवरी देने पहुँचते है लेकिन पुलिस के पास कोई नेटवर्क नहीं है … कई बार हथियार तस्करों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस महकमे के कई थाना स्तर के पदाधिकारी का कॉल का साक्ष्य मोबाइल में मिलता है …बड़ा सवाल ये है कि आखिर थाना स्तर पर इतनी लापरवाही क्यों …

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी करता था हथियार की तस्करी … बिहार एसटीएफ ने किया खुलासा … मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाला ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी सुजीत शर्मा अवैध हथियार निकाल कर तस्करों और अपराधियों को करता था सप्लाई … एसटीएफ के कार्रवाई में इस गिरोह के पास से D.B.B.L बैरल एक, .315 बोर का जिन्दा कारतूस सौ राउंड, 12 बोर का जिन्दा गोली 80 राउंड, बरामद किया गया …. तस्करी किए गए गोलियों की खरीद बिक्री से प्राप्त 50 हजार रुपया की बरामदगी भी एसटीएफ ने किया ….सुजीत शर्मा पुत्र मणिलाल शर्मा ग्राम-मक्सपुर पीएस- कासिम बाजार जिला-मुंगेर 2. सीताराम साव पुत्र बुधन साव- गुलजार पोखर पीएस- कोतवाली जिला- मुंगेर को गिरफ्तार किया गयाबिहार एसटीएफ द्वारा लगातार हथियार तस्करो के खिलाफ कार्रवाई जारी है …