REPORT : निशिकांत
बिहार में सुबह – सुबह ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दिया गया … घटना आरा के टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला की है जहां अहीर पुरवा निवासी राजू यादव की आज मॉर्निंग वॉक के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी … राजू यादव पेशे से एक ठेकेदार थे …. रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर अहीर पुरवा से मोती टोला की तरफ जा रहे थे …. राजू यादव को टारगेट बना पहले से घात लगाए पल्सर पर सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ इन पर 7 गोलियां बरसा कर कर दिया हत्या ….
देखें वीडियो —–
https://youtu.be/6G-yR6Cbygo
एक एक कर सात गोलियों की मार राजू यादव झेल नहीं सके जिस कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई …. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस और एसडीपीओ आरा सदर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं … अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी की बात करते हुए कहा जल्द अपराधी शिकंजे में होंगे … हालांकि घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है …. घटना के बाद ये जानकारी छन कर आ रही है मृतक ठेकेदार का पूर्व से विवाद चला आ रहा है .. वहीं पुलिस परिजन के बयान दर्ज करने के बाद अनुसंधान की दिशा तय करेगी …
बिहार में इन दिनों अपराधी पुलिस के लाख चौकसी के बीच हत्या की घटना को अंजाम दे कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं … भोजपुर जिले में एसपी राकेश दुबे के इंट्री के बाद अपराधी और माफिया जिला छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं या फिर जेल गए वहीँ अपराध को नियंत्रण करने के लिए पुलिस लगातार शिकंजा कसने में लगी हुई है एसपी के निर्देश पर … वहीं दूसरी तरफ अपराधी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं ….
बिहार में इन दिनों अपराधी का सॉफ्ट टारगेट सुबह का वक़्त बन गया है …. हाल में बिहार के सीतामढ़ी में सुबह में मोहर्रि की हत्या और फिर मुजफ्फरपुर में सुबह में नवल सिंह की हत्या ऐसी घटना के बाद बिहार में मॉर्निंग वाक करने वालों में दहशत का माहौल बन गया है …