बिहार महिला पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम – बच्चे को गोद में ले कर रहीं हैं ड्यूटी – पुलिस विभाग सरकारी उपेक्षा का शिकार

pmbnewsweb
2 Min Read
कंधे पर गोली उगलने वाला एसएलआर राइफल और गोद में ममता … ये हैं बिहार पुलिस की महिला पुलिस कर्मी … कोरोना काल में ऐसी कई तस्वीरें सामने आयी थी … एक बार फिर महिला पुलिस का एक तस्वीर खूब वायरल हो रहा है … . जिसमें महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी कर रही है….. यूज़र्स महिला पुलिसकर्मी को सलाम कर रहे हैं और फोटो को खूब शेयर कर रहे हैं…. बिहार में सहरसा जिला के सदर थाना में पदस्थापित महिला कॉन्स्टेबल संजना कुमारी हैं …. ड्यूटी करने के साथ ही एक माँ होने का भी फ़र्ज़ बखूबी निभा रही हैं … नारी शक्ति की मिसाल पेश कर रही है संजना …
वहीं तस्वीर के दूसरे पहलू को देखें तो सुरक्षा के दृस्टि से बिहार में भी यूपी के तर्ज पर थाना और पुलिस कार्यालय में पालना घर होना चाहिए … पालना घर होने से ऐसी महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी सही सही रूप से कर सकती हैं … बच्चे के गोद में रहते अगर फायरिंग की नौबत आ गयी तो महिला पुलिसकर्मी बच्चे को बचाएगी या खुद बचेंगी या फिर हमलावर से निपटेंगी … बिहार में सरकारी दावे के पिटारे खुलते हैं लेकिन तंग हक़ीक़त ये है महिला पुलिसकर्मी की बहाली तो बड़े पैमाने पर कर दी गयी लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है …
Share This Article