भोजपुर (आरा) सहार पंचायत के मतदाता आजकल काफी आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं तभी तो चुनावी समर में जिलाधिकारी भोजपुर को अपने नाराजगी का आवेदन दिया है।
मामला सहार पंचायत की है जहां के ग्रामीण जनता ने आरोप लगाया है कि सहार पंचायत के मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर मुख्य ग्राम सहार के स्थान पर मुख्य ग्राम मथुरापुर कर देने का मामला उजागर हुआ है ।
ग्रामीणों की मानें तो सहार पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं जिसमें राजस्व ग्राम अबगिला सहार एवं मथुरापुर है । जो 2016 तक के मतदाता सूची में अंकित है मथुरापुर एक छोटा सा गांव है जिसमें 1 और 2 वार्ड हैं जिन के कुल मतदाता 983 हैं तथा अन्य वार्ड 3 से 14 तक है जो सहार में पड़ता है। जिसमें 2021 की मतदाता सूची में मुख्य ग्राम शहर के स्थान पर मुख्य ग्राम मथुरापुर अंकित किया गया है। इस बाबत जब ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शहर से संपर्क की तो उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जताई मुख्य ग्राम सहार के स्थान पर मुख्य ग्राम मथुरापुर करने में कौन दोषी है और कौन जिम्मेदार है इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी भोजपुर को सहार की जनता ने एक आवेदन दिया है, ताकि इसकी जांच कराई जा सके ताकि साहार की जनता को न्याय मिल सके।ग्रामीणों ने एक आवेदन जिलाधिकारी भोजपुर को दे जांच करवाने की मांग की है।