बिहार निगरानी के टारगेट पर अब मुखिया – 15 हजार घुस लेते निगरानी ने मुखिया को किया ट्रैप

pmbnewsweb
1 Min Read
निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार बिहार में जारी है  … बगहा के मुखिया बृजेश राम को 15 हजार घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया   … मुखिया बृजेश  वार्ड सदस्य से सरकारी योजना के लिए लगातार रुपया की मांग कर रहा था  … मुखिया के द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद परिवादी  ने निगरानी में इस मामले में आवेदन दिया   … निगरानी द्वारा परिवादी के आवेदन के आलोक में सत्यापन किया गया तो लगाए जा रहे आरोप को सही पाया गया
सत्यापन के बाद बिहार निगरानी विभाग द्वारा एक धावा दल का गठन किया गया   … बगहा के बांस गाँव, मंझरिया में धावा दल में अरुण पासवान डीएसपी, अरुणोदय पांडेय, सतेंद्र राम, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, ईश्वर प्रसाद सहित अन्य सदस्य टीम में शामिल रहे   ..बृजेश मुखिया पर कार्रवाई के बाद साफ़ है अन्य जो लोग मुखिया या पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि से आर्थिक रूप से शोषित हो रहे हैं उन लोगों में इस कार्रवाई के बाद हिम्मत बढ़ेगी और अन्य मुखिया पर भी कार्रवाई दिखेगी  …
Share This Article