बिहार निगरानी की कार्रवाई Labor Enforcement officer राणा गिरफ्तार – 10 हजार नजराना लेते रंगे हाथ हुए ट्रैप

pmbnewsweb
1 Min Read

BREAKING NEWS 

बिहार में निगरानी विभाग के धावा दल के द्वारा एक बार फिर भ्रष्ट सरकारी कर्मी को किया गया गिरफ्तार  ….. भोजपुर जिले में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी #Labor_Enforcement_officer को निगरानी विभाग ने दस हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरा में Labor Enforcement officer के पद पर रहते हुए खुल कर घूसखोरी का काम करते रहे हैं राणा, इसी बीच एक कम्प्लेन के अलोक में जांच की गयी तो मामला सही पाया गया. सत्यापन के बाद आरा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राणा कुमार को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेने की शिकायत मिलने के बाद जांच करते हुए सूचक के द्वारा 10 हज़ार रुपए की राशि अपने काम के बदले रिश्वत देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी विभाग की टीम ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने राणा कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई है। पदाधिकारी राणा Labor Enforcement officer के गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है।

Share This Article