बिहार जहरीली शराब कांड 16 संदिग्ध मौत 46 गिरफ्तार – सबक लें और जिला के थानेदार

pmbnewsweb
7 Min Read

पश्चिम चंपारण ज़िला के लौरिया प्रखंड क्षेत्र के देउरवा गांव में ना सिर्फ बड़े पैमाने पर शराब बनाया जाता था बल्कि आस पास गांव के लोग यहाँ आकर शराब पीते भी थे।जिसकी जानकारी प्रशासन को कैसे नहीं हुई यह समझ से परे है। बहरहाल ख़ुद डीएम कुंदन कुमार और प्रभारी एसपी किरण गोरख जाधव ने गंभीरता से जांच कर बड़ी कार्रवाई करते हुए लौरिया थाना पुलिस की पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया है साथ ही थानेदार समेत चौकीदार निलंबित कर दिये गए हैं और मामले में अब तक कुल 46 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना सामने आने के बाद अब कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है और अबतक एक महिला समेत 46 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।वहीं प्रशासन ने दो चौकीदार और एसएचओ को भी निलंबित भी कर दिया है और जिले के आला अधिकारी लगातार गांव में कैम्प कर रहें हैं।

बताया जा रहा है कि 13 और 14 जुलाई को जिन लोगो ने इस गांव में शराब पी उनकी तबियत बिगड़ने लगी और 15 जुलाई से लेकर 16 जुलाई के शाम तक 16 लोगो की मौत हो गई।मरने वालों में 9 लोग लौरिया प्रखंड क्षेत्र के जबकि 6 लोग बगहा के रामनगर प्रखंड क्षेत्र के रहनेवाले थे जबकि एक व्यक्ति गौनाहा थाना क्षेत्र का रहनेवाला था।जिन 16 लोगो की मौत हुई है उनमें

देउरवा गांव में रामवृक्ष चौधरी (उम्र-45 वर्ष), लतीफ साह (उम्र-65 वर्ष), बिकाऊ साह (उम्र-45 वर्ष) एवं भगवान पाण्डा (उम्र-45 वर्ष) जोगिया गांव के सुरेश साह (उम्र-45 वर्ष), नईम हजाम (उम्र-55 वर्ष), वशिष्ठ सोनी (उम्र-35 वर्ष) एवं बगही गांव के रतुल मिस्त्री (उम्र-55 वर्ष) का नाम आया है।जिसमे से दो लोग बगही गांव के रतुल मिस्त्री के परिवारजनों ने मेडिकल पर्चा दिखाया, ये डायलिसिस पर थे।और लतीफ साह (उम्र-65 वर्ष) के परिवारजनों ने भी पूर्व से इलाज कराए जाने की बात कही गई और इन दोनों के अलावा किसी और के द्वारा कोई मेडिकल पूर्जा प्रस्तुत नहीं किया गया।जबकि देउरवा गांव की ही मुमताज मियां (उम्र-36 वर्ष) बेतिया के आस्था हॉस्पिटल में भर्ती हैं।जिसके भाई ने पुलिस को बताया कि गांव का ठग साह चुलाई शराब का धंधा करता है। मुमताज, ठग साह के यहां से शराब पिया था।जिसको लेकर  लौरिया थाना कांड सं0 160/2021 भी दर्ज कराया गया है। और ठग साह के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं  16.07.21 को उसी क्षेत्र से 08 और संदिग्ध मृत्यु होने की बात सामने आई जिसमे सबेया ग्राम के गुड्डू मियां (उम्र-30 वर्ष), तेज मोहम्मद (उम्र-65 वर्ष) एवं जवाहिर मियां (उम्र-50 वर्ष), डुमरा गांव के जुलफान मियां (उम्र-38 वर्ष), ग्राम जोगिया के हीरालाल डोम (उम्र-45 वर्ष), बसवरिया गांव के अमिरूल साह (उम्र-28 वर्ष), गौनाहा के इजहारूल अंसारी (उम्र-45 वर्ष) एवं झुन्ना मियां शामिल है।जांच के क्रम में सबेया ग्राम के मृतक गुड्डू मियां (उम्र-30 वर्ष), तेज मोहम्मद (उम्र-65 वर्ष) जवाहिर मियां (उम्र-50 वर्ष) तथा डुमरा गांव के जुलफान मियां (उम्र-38 वर्ष) के परिजनों के द्वारा स्वीकार किया गया कि जहरीली शराब पीने के कारण मृत्यु हुई है। अन्य 04 मृतक हीरालाल डोम (उम्र-45 वर्ष) ग्राम जोगिया, बसवरिया के अमिरूल साह (उम्र-28 वर्ष), गौनाहा के इजहारूल अंसारी (उम्र-45 वर्ष) एवं झुन्ना मियां (उम्र-35 वर्ष) के परिजनों के द्वारा शराब की बात नहीं स्वीकारी गई। कोई मेडिकल पुर्जा भी प्रस्तुत नहीं किया गया।  …..

बिहार सरकार के शराबबंदी को पश्चिम चंपारण ज़िला में करारा झटका लगा है।जहाँ बेतिया के लौरिया में जहरीली शराब पीने से 16 लोगो की मौत हो गईं है।हालांकि इनमें से चार लोगो की मौत बीमारी से होने का दावा प्रशासन ने किया है लेकिन 12 लोगो की जहरीली शराब पीने से मौत होने का वजह परिजनों और ग्रामीणों ने बताया है जिससे बिहार में सरकार के शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा हो गया है। एक साथ 16 लोगो की मौत से इलाके में खलबली मच गई है तो वहीं प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।हालांकि प्रशासन ने लगातार इस मामले को दबाने का प्रयास तो किया ज़रूर लेकिन मृतक के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा लगातार लोगों की मौत शराब से होने की बात कही जा रही है जिसके बाद जिला प्रशासन ने भी परिजनों के बयान पर जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टी कर दी है। दो दिनों के अंदर 16 लोगो की मौत ने सरकार के सारे दावे को खोखला साबित कर दिया है


पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने इस मामले में कहा है कि जो भी दोषी होंगे उनके विरूद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। किसी को बख्शा नहीं जायेगा। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी घटना पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। हर तरह के साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके प्रभारी एसपी किरण गोरख जाधव के नेतृत्व में बगहा और बेतिया पुलिस ज़िला के सभी थाना क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर पुलिस अधिकारियों और थानेदारों समेत जवानों की टीम ताबड़ तोड़ छापेमारी कर रही है इनमें नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के शिकारपुर पुरानी बाजार और धानगड टोली समेत आस पास के गांवों में हजारों लीटर शराब नष्ट किया गया है और फरार शराब कारोबारियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिकारपुर सद्दाम हुसैन जुटे हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को मजबूत बनाने और इसे सख़्ती से लागू करने के साथ पुलिस पश्चिम चंपारण ज़िला में शराब निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने में कितनी कामयाब होती है जब इसके रोकथाम की बीड़ा ख़ुद डीएम कुंदन कुमार और प्रभारी एसपी किरण गोरख जाधव ने उठाया है और 16 मौतों के बाद 46  आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए लौरिया थाना की पूरी टीम पर गाज़ गिरी है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है…..

Share This Article