बिहार चुड़ा मिल संचालक से 20 लाख रंगदारी डिमांड – 2 अपराधकर्मी गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read

03 जुलाई को चुड़ा मिल संचालक विनोद जायसवाल से उनके मोबाइल फोन पर 20 लाख रुपया रंगदारी का डिमांड किया गया  . … रंगदारी के डिमांड के बाद व्यवसायी दहशत में थे  … कारोबारी विनोद जायसवाल ने जिला के एसपी को इस संदर्भ में  जानकारी दिया  … एसपी उपेंद्र वर्मा के निर्देश पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 327/21 दर्ज किया गया  … दर्ज FIR मामले में तकनीकी सहायता से  मोबाइल ट्रेस किया गया  …

https://youtu.be/8mLIvnd-YiU

08 जुलाई को रंगदारी जिस मोबाइल से माँगा गया उसका लोकेशन धूमनगर में मिला    ….. उसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया  …. कुंदन कुमार एसडीपीओ नरकटियागंज के नेतृत्व में 1 ट्रेनी डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, तीन एसआई, और तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मी सहित शिकारपुर थाना की रिजर्व पुलिस टीम को गिरफ़्तारी के लिए भेजा गया   …
टावर लोकेशन के आधार पर टीम ने धुम नगर – मलदहिया रोड के रामनगर मोड़ के पास से मनीष कुमार और रमेश साह को गिरफ्तार किया  … गिरफ्तार अपराधकर्मी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है  … गिरफ्तारी के वक़्त लोडेड देशी पिस्टल एक,जिन्दा गोली दो,नशीली दवा का 35 पीस गोली और मोबाइल बरामद किया गया  …. बेतिया एसपी उपेंद्र वर्मा ने बताया की ये अपराधकर्मी ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह से भी सम्बन्ध रखते हैं  …. दो गिरफ्तार अपराधकर्मी ने पुलिस के सामने कई खुलासा किया है    …
Share This Article