बिहार के Dy SP संजय कुमार पर आर्थिक अपराध इकाई का शिकंजा ‘छापेमारी तलाशी कार्रवाई जारी

pmbnewsweb
2 Min Read

बिहार आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी, रोहतास के विरूद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड दर्ज एवं छापामारी की कार्रवाई शुरू किया गया   … अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई बिहार, पटना की विशेष टीम द्वारा अवैध बालू उत्खनन की कार्यशैली संदिग्धों, विचौलियों एवं राज्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका का सत्यापन एवं आसूचना संकलन लगातार किया जा रहा है   …. इसी क्रम में रोहतास के तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार का इस गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आयी एवं उनके द्वारा आय से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के संबंध में सूचना EOU को प्राप्त हुई

 

आर्थिक अपराध इकाई बिहार के सत्यापन के क्रम में संजय कुमार द्वारा आय के ज्ञात / वैध स्रोत से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन ( Disproportionate Aseests) के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-04 / 2022, दिनांक 07.02.2022, अन्तर्गत धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा संजय  कुमार के ग्राम- बसंतपुर चौगाई, थाना- मुरार, जिला- बक्सर स्थित पैतृक आवास एवं सूर्य विहार कॉलोनी-1, आशियाना नगर, थाना- राजीवनगर, मौजा-खाजपुरा, जिला-पटना स्थित आवास में तलाशी ली जा रही है    …. इस मामले में छापेमारी तलाशी अभियान देर शाम तक समाप्त होने के बाद EOU द्वारा पूरा खुलासा किया जाएगा कि संजय कुमार तत्कालीन एसडीपीओ के ठिकाने से क्या क्या बरामद हुआ   …

Share This Article