बिहार आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा कार्रवाई – मुजफ्फरपुर में पुलिस इंस्पेक्टर के ठिकाने पर छापेमारी

pmbnewsweb
1 Min Read

बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण तथा गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना की विशेष टीम द्वारा पुलिस निरीक्षक सह तत्कालीन थानाध्यक्ष, बिहटा अवधेश कुमार झा के मुजफ्फरपुर ठिकाने सहित  अन्य जगहों पर तलाशी अभियान हुआ शुरू   …

गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आयी एवं उनके द्वारा आय से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के संबंध में सूचना भी प्राप्त हुई सत्यापन के क्रम में श्री झा द्वारा आय के ज्ञात / वैध श्रोत से अधिक परिसम्पत्ति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर  माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीमों का गठन किया गया  …  टीम के सदस्यों द्वारा श्री झा के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है
1. कुर्जी बलुआपर, थाना-पाटलीपुत्रा, पटना में श्रीचन्द हाई स्कूल के समीप किराए का आवास
2. अवैध कुमार झा पिता श्री उमाशकर झा, वार्ड नंबर 05, सकरा, मझौलिया, थाना सकरा,
जिला- मुजफ्फरपुर का पैतृक आवास ।

Share This Article