Muzaffarpur फैक्ट्री ब्लास्ट मामला आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द : SSP – SIT गठित ‘वैशाली सहित अन्य शहर छापेमारी जारी 

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर के बेला नूडल्स फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में पुलिस के हाथ खाली   … घटना के बाद मौके वारदात परशव को को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने और घायलों को अस्पताल भेजवाने के साथ मौके वारदात पर जुटी भीड़ को सम्हालने में पुलिस इतनी व्यस्त हो गयी की सभी बनाए गए आरोपी को भूमिगत होने का बड़ा मौका मिला  … हालांकि घटना के बाद करीब तीन घंटे के बाद एसएसपी के निर्देश पर नगर थाना के एसएचओ ओम प्रकाश आरोपी नंबर एक फैक्ट्री संचालक के घर काली कोठी इलाके में छापेमारी किया लेकिन आरोपी पुरे  परिवार के साथ घर छोड़ फरार हो चुके थे    … घटना स्थल ही नहीं घटना  के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं के आगमन और मातमपुर्सी कार्यक्रम के कारण भी पुलिस की कई टीम लगी रही  … एक ये भी वजह रहा आरोपियों को  फरार होने का पर्याप्त समय मिल गया   …
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SSP जयंतकांत ने एक SIT का गठन किया    … सिटी SP राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है    … इस टीम में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान सहित  कई थाना के थानेदार सहित डीआईयू और जिला एसआईटी टीम लगाई गई है   …   घटना के बाद से सभी आरोपी शहर से फरार है पुलिस की नजर में    …घटना की देर रात वैशाली जिला में एक टीम छापेमारी किया तो दूसरी टीम दूसरे जिला में लेकिन कहीं से कोई आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया   … एसएसपी जयंत कांत ने बताया की घटना में फैक्ट्री संचालक सहित अन्य का गंभीर लापरवाही सामने आयी है   … घटना के बाद लापरवाही की कहानी उनके घायल कर्मी सहित स्थानीय सूत्रों से सामने आया है    … ऐसे में हर हाल में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश हम ने दिया है    …

दो अज्ञात मृतकों की हुई पहचान   … दोनों मृतकों की पहचान ओमप्रकाश राय और मयान सहनी के रूप में हुई    … ये दोनों नरकटियागंज के धोबाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं   … इन दोनों की पत्नी अपने पति का शव लेने पहुंची तो कई घंटे परेशान रहीं   … वजह ये रहा कि पुलिस द्वारा कल जो पोस्टमार्टम में शव सुपुर्द किया गया था वह अज्ञात बताया गया था    …. बेला थाना और SKMCH पोस्टमार्टम हॉउस का चक्कर लगाना पर गया परिजनो को  … इस दौरान मृतकों  की पत्नियां कई बार बेहोशी की स्थिति में पहुँच गयी   … बगल वाले चुरा मिल में काम करने वाले मृतक ओमप्रकाश की पत्नी रीना ने रोते हुए जानकारी दिया की पांच वर्ष से दोनों चुरा मिल में काम करते थे।

Share This Article