Bihar : जनसंख्या नियंत्रण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रखा अपनी राय .. नीतीश कुमार ने कहा सिर्फ क़ानून लाने से जनसंख्या नियंत्रण संभव नहीं है … इसके लिए महिलाओं को होना होगा शिक्षित … चाइना में एक से दो किया … महिलाएं शिक्षित रहेंगी तो महिलाओं में जागृति आएगी .. खुद प्रजनन संख्या में कमी आएगी … प्रजनन दर को कम करने के लिए हमारी सरकार ने पहल किया .. चार से तीन तक पहुंचा है …

2040 तक उम्मीद है बहुत हद तक प्रजनन दर कम हो जाएगा … कोई भी बिरादरी के लोग हो सभी में कमी आएगी शिक्षा से जागरूकता बढ़ेगी … नीतीश कुमार ने एक जबरदस्त चुटकी लिया और खुद भी खिलखिलाए और पत्रकार भी अपने को रोक नहीं सके हंसने से ….. जब सीएम ने कहा ‘एक्का दुक्का लोग तो होते है कुछ पढ़े लिखे भी लोग बहुत पैदा किए हैं’ ….. ये दावा नहीं किया जा सकता हर परिवार में प्रजनन दर कम होगा लेकिन 2040 तक बिहार में बहुत हद तक कंट्रोल होगा …