पुलिस के उपलब्धियों को छुपा रहे कुछ कोतवाल तस्वीर में रहते आगे “बोली की गोली”

pmbnewsweb
2 Min Read
उत्तर बिहार के एक जिला में इन दिनों कोतवाल ही अपने जिला के कप्तान के नेतृत्व या निर्देशित कार्रवाई को छुपाने लगे हैं   … ये वैसे कोतवाल हैं जिन्हे कई गलतियों के बाद भी थानेदार के कुर्सी पर से एसएसपी हटाते नहीं  … कुख्यात शराब माफिया शहरी क्षेत्र का जिला मुख्यालय के आठ किलोमीटर के दुरी पर जिनके क्षेत्र में कारोबार कर रहा है उस क्षेत्र में कई थाना का वांटेड शराब माफिया दूसरा गिरफ्तार होता है ALTF द्वारा उसे कोतवाल ने छुपा लिया  … शनिवार को जब जेल भेजा गया तो अन्य के साथ  .. अपनी नाम तस्वीर में आगे कर दिया गया कोतवाल द्वारा की हमारे थाना के द्वारा कार्रवाई हुई है
हद तो ये है कुछ कोतवाल ऐसे है जिनके कार्यकाल में एक भी बड़ी लूट, छिनतई या फिर कहें पुलिस एनकाउंटर उसमे शामिल नहीं रहते लेकिन जब जिला के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते तो तस्वीर खिंचाने के लिए पीछे खड़े हो जाते हैं  .. उसी थाना क्षेत्र में कोतवाल फोन पर मौजूद नहीं थे उसी इलाके में गोलीबारी लूट की घटना हुई  .. घटना के बाद ASI कुछ जवानों के साथ अपराधियों से मोर्चा लिए आंशिक घायल भी हुए लेकिन जब उपलब्धि की बात आयी तो कोतवाल आगे हो लिए   … शुक्रवार को उसी थाना क्षेत्र में एक कलमकार के साथ लूट की घटना होते होते बची  … थाना का हाल देखते हुए उस पत्रकार ने न तो थाना को कॉल किया न ही वरीय अधिकारी को  … अपनी सूझबूझ से जान भी बचाया और बाइक लूट से भी बचे  … हालत यही रहे तो आने वाले दिनों में तस्वीर और बढ़ेगी
Share This Article