पटना में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं … पुलिस एक घटना का खुलासा करती है तब तक दूसरी घटना को अंजाम दे कर अपराधी पुलिस को चुनौती दे डालते हैं … हद तो तब होती है जब एक गिरोह जेल के अंदर भेजा जा रहा है पुलिस के द्वारा तो दूसरे गिरोह के सदस्य दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं … अपराधी और पुलिस के बीच चल रहे आंखमिचौनी के बीच एक बार फिर अमन हत्या कांड ने पुलिस को दे दिया है चुनौती ..

पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के पादरी की हवेली के समीप बीती देर रात अपराधियों अमन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया … घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखने लगा है … वही शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों को सौंप जाने पर आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने पादरी के हवेली स्थित अशोक राजपथ पर शव को रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया … साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। … जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची कई थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी फिर जा कर लोग शांत हुए … गौरतलब है कि बीते 13 अप्रैल को देर रात स्कूटी सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर अमन नामक युवक की हत्या कर दी थी