बिहार में विशेष निगरानी इकाई का गठन 2006 में किया गया था और राज्यादेश के अनुसार इस इकाई को भ्रष्टाचार प्रत्यानुपातिक धनार्जन / आय से अधिक सम्पत्ति तथा रंगे हाथ घूस लेते पकड़े जाने (ट्रैप) से संबंधित मामलों के लिए प्राधिकृत किया गया था …. विशेष निगरानी इकाई का अधिकार क्षेत्र पूरा बिहार राज्य है …
गठन के बाद नैय्यर हसनैन खान एडीजीपी के कार्यकाल में पहली बार इस इकाई ने न केवल रिश्वत प्रकरण से सम्बन्धित पहला मामला दर्ज किया है बल्कि गठन के बाद नये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान के पदग्रहण के बाद पिछले महीने में 6 आय से अधिक संपत्ति का मामले एवं घुस लेने के पहला कांड को मिलाकर कुल सात मामले दर्ज किये गये है …..
गठन के बाद नैय्यर हसनैन खान एडीजीपी के कार्यकाल में पहली बार इस इकाई ने न केवल रिश्वत प्रकरण से सम्बन्धित पहला मामला दर्ज किया है बल्कि गठन के बाद नये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान के पदग्रहण के बाद पिछले महीने में 6 आय से अधिक संपत्ति का मामले एवं घुस लेने के पहला कांड को मिलाकर कुल सात मामले दर्ज किये गये है …..

1996 बैच के IPS अधिकारी ADGP नैय्यर हसनैन खान अक्सर अपने कार्य के लिए चर्चा में रहे ….यूपी के लाल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद खान ने सिविल सेवा परीक्षा पास की और बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी बने … बिहार के एक जिला में इनके कार्यकाल में पुलिस एनकाउंटर में नक्सलियों के कई बड़े चेहरे मार गिराए गए …एक जिला में जब तैनाती हुई तो वहां मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर थी तैनाती के कुछ माह में ही उनकी कार्रवाई से मादक पदार्थों का व्यापार जड़ से समाप्त हो गया … नेपाल में हुए भयंकर भूकंप में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजी एसएसबी गोल्डन अवॉर्ड से उन्हें सम्मानित किया गया था नैय्यर खान को … न सिर्फ अपराधियों बल्कि दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई में कभी भी पीछे नहीं हटे अपने कार्यकाल में नैय्यर हसनैन खान …. यही वजह रहा जहाँ सरकार ने जिस रूप में जिस पद पर जवाबदेही दिया वहां एक अलग उत्कृष्ट कार्य कर अपनी अलग पहचान बनाते चले आए …. बिहार में अब आर्थिक अपराध इकाई और विशेष निगरानी इकाई में भी शुरुआती दौर में हीं फिर जलवा दिखने लगा है … घुस मामले में SVU में पहली कार्रवाई और पिछले महीने एक साथ SVU की 6 कार्रवाई से ये साफ़ है भ्रष्टाचार मामले में और भी बड़ी बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगा बिहार में …

भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी देने के लिए नैय्यर हसनैन खान ने एक नंबर जारी किया है …. इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक से दूरभाष संख्या- 9470488518 / 9431800135 पर सम्पर्क किया जा सकता है ….