नेपाल नए पीएम का स्वागत लोगों ने लगाए अबीर गुलाल – कई जगह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध प्रदर्शन

pmbnewsweb
2 Min Read

नेपाल में सत्ता परिवर्तन के घोषणा के बाद पूरे नेपाल में कही खुशी कही गम का माहौल है। नेपाल की जनता दो गुटों में बंटकर आमने सामने है। एक गुट सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बता रहा है। और ओली पर तानाशाह, महंगाई बढ़ाने और भ्रस्टाचार करने के आरोप लगाकर नए सरकार के समर्थन में कैंडल जला रहे है। अबीर गुलाल लगा रहे है। वही दूसरा गुट सुप्रीम कोर्ट  के फैसले को विदेशी हस्तक्षेप बता कर ओली के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
काठमाण्डु, पोखरा , नारायनघाट, भक्तपुर, बिरगंज , जनकपुर सहित पूरे नेपाल में नए सरकार के समर्थन में  एवं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध हो रहा है   ….

https://youtu.be/wTL59JZvhKg

बीरगंज घंटाघर चौक पर नेपाल के नागरिकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में नेपाल के नक्शा बनाकर कैंडल जलाया। वही एक दूसरे को अबीर लगाए और केपी ओली के विरोध में नारेबाजी किया ।और सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसले के समर्थन में धन्यवाद दिया। बिरगंज के लोगो ने नेपाल के नक्शा बनाकर उसके अंदर नेपाल के संविधान जिंदाबाद लिखा।
वह मीरगंज में दूसरे गुट ने सुप्रीम पर पक्षपात करने और ओली के विरोध में फैसला देने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सुप्रीम कोर्ट लिखा प्रतियां जलाई । तो बाइक और पैदल जुलूस निकाल कर जमकर नारेबाजी किया। विरोध प्रदर्शन को लेकर नेपाल पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई। पूरे नेपाल में तनाव का माहौल बना हुआ है। ……


बतातें चले की कल शाम नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने ओली सरकार को बर्खास्त करके नए पीएम के तौर पर शेर बहादुर देउबा को नियुक्त करने का आदेश राष्ट्रपति को दिया था। इसी फ़ैसले के विरोध में पूरे नेपाल में कही खुशी कही गम के माहौल है। और आंतरिक तनाव बना हुआ है।

Share This Article