मुजफ्फरपुर में राजनीति का अलग रंग होता है … वह एमपी या विधायक या फिर मुखिया वार्ड का चुनाव हो …. मुजफ्फरपुर नगर सरकार का चुनाव से पूर्व एक बार फिर कई तस्वीर सामने आ रहा है … नगरपालिका एक्ट में संशोधन कर बड़ा बदलाव जब किया गया तब यहाँ कई दिग्गज अब मैदान में आने को बेकरार हैं … सीधा जनता अपने वोट से पार्षद के साथ-साथ महापौर एवं उप महापौर की कुर्सी को भी भरने का काम करेगा ऐसे में अब न सिर्फ शहरी क्षेत्र में ग्रामीण इलाके में भी नए परिसीमन में आने वाले वार्डों से भी कई उम्मीदवार खड़े होने को बेक़रार हैं …

मुजफ्फरपुर में मेयर और उप मेयर के लिए प्रमुख चेहरा जो संभावित हैं उसमे भाजपा के एक बड़े कद्दावर नेता के एक पुत्र तो वहीं एक जदयू के बाहुबली नेता के अनुज हैं … राजद खेमा से कई चेहरों ने सोशल साइट पर अपनी उम्मीदवारी पेश तो किया लेकिन राजद खेमा से एक वार्ड पार्षद को राजद पर भरोसा है की उन्हें पार्टी का समर्थन मिलेगा …. हालांकि पार्टी में दो खेमा इस मुद्दे पर बना हुआ है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व वह पार्टी में आए तो नए चेहरा को क्यों पार्टी आगे करे … वही भाजपा से एक बड़े परिवार की महिला नेत्री को ले कर भी उनके समर्थक गोलबंद हो रहे हैं चुनावी मैदान में लाने के लिए … वही महिला नेत्री के पति जिला ही नहीं देश के बड़े कारोबारी इस मामले में खामोश हैं अभी तक …

महापौर और उप महापौर के चुनाव से पूर्व जो भी योजना बन रहा है सब निर्भर करता है दोनों सीट किस तरफ जाता है आरक्षण में ..मेयर और उप मेयर की कुर्सी के आरक्षण के घोषणा के बाद ही ये साफ़ होगा कौन सी सीट सामान्य है और कौन सीट आरक्षित …. भाजपा खेमा हो या फिर बाहुबली खेमा ये मेयर के लिए ही मैदान में उतरेंगे … वही राजद से आस लगाए वार्ड पार्षद दोनों सीट पर अपना भाग्य आजमा सकते हैं जो सामान्य हुआ उसी सीट पर दावा पक्का है … कोरोना काल में एक रंग बदली वाले सहित कई लोग मदद करते दिखे … वही एक रंग बदल बदल कर तस्वीरों में आते रहे पर जमीनी पकड़ में वह पीछे के पंक्ति में नजर आ रहे हैं …. वही राजद समर्थन के उम्मीद लगा चुके वार्ड पार्षद न सिर्फ अपने वार्ड में शहर से गांव तक प्रचलित हो गए … इसके पीछे उनकी तस्वीर काम नहीं किया कारण तस्वीर से तो उन्हें परहेज था … लेकिन शहरी क्षेत्र में आने वाले हर रिक्शा चालक का जब पेट भरा बंदी के दौरान तो वह अपने अपने क्षेत्र में मौखिक जो पब्लिसिटी किये वह प्रचलित कर दिया … घर घर राशन न सिर्फ वार्ड अन्य इलाके में गया उससे प्रचलित लोगों के दिल में हो गए ….. ऐसे में माना जा रहा है मेयर हो या उप मेयर दोनों में से जिस कुर्सी के लिए दावेदारी होगी कुर्सी का जंग मजबूत होगा ….