क्या बिहार में बड़े अपराध की थी योजना ? दो हजार जिन्दा गोली के साथ तीन अपराधी को STF टीम ने किया गिरफ्तार

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार में बड़े अपराध के फ़िराक में था ये गिरोह  … एक साथ दो हजार 315 बोर की खतरनाक जिन्दा गोली की बरामदगी के बाद कई सवाल उठने लगे हैं  … अपराधकर्मियों के गिरोह के तीन सदस्य के गिरफ़्तारी के बाद बिहार एसटीएफ की टीम और भोजपुर पुलिस पूछ  ताछ में जुटी हुई है
FILE
बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम के द्वारा भोजपुर पुलिस के सहयोग से भोजपुर जिला का अपराधकर्मी सोनू कुमार राय, पिता स्व सत्येंद्र राय, नारायणपुर थाना कोईलवर जिला भोजपुर के साथ नीरज कुमार, पिता शशि भूषण यादव सा राम खाना चांदी, जिला भोजपुर और तीसरा अपराधकर्मी आशुतोष जिंदल पिता निर्मल कुमार, सा नारायणपुर, थाना कोईलवर जिला भोजपुर को   … भोजपुर जिला के दियारा क्षेत्र में छापामारी कर गिरफ्तार किया  … गिरफ्तार सोनू एक कुख्यात अपराधी बताया जा रहा है  … इन सभी के पास से जिंदा गोली (315 बोर) का दो हजार राउंड, अल्टो गाड़ी 01, मोबाइल-04 बरामद किया गया है  … एसटीएफ टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में अवैध खनन (बालू) के धंधा में शामिल अपराधकर्मियों के साथ इनका साठ गांठ की बात सामने आयी है
Share This Article