कुख्यात आर्म्स तस्कर पंकज सिंह गिरफ्तार – बिहार एसटीएफ टीम की कार्रवाई में आर्म्स बरामद

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सिवान जिला का कुख्यात हथियार तस्कर पंकज सिंह,  पिता विजय सिंह, थाना जिरादेई, जिला सिवान को गिरफ्तार किया गया. कुख्यात आर्म्स तस्कर पंकज के पास से बिहार एसटीएफ टीम के द्वारा देसी पिस्टल 04, मैगजीन के साथ, जिंदा कारतूस 21 पीस, फायर किया हुआ खोखा 10 पीस, और एक बाइक के साथ नगदी बरामद किया गया
एसटीएफ टीम द्वारा सिवान जिला के नगर थाना क्षेत्र इलाके में छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया, पंकज के खिलाफ नगर ( सिवान ) थाना कांड संख्या 05/23 दिनांक 03.01.2023 धारा 25(1-बी) ए / 25 ( 1-ए) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया, कुख्यात पंकज के खिलाफ लगभग आधा दर्जन काण्ड पूर्व से अंकित है
Share This Article