अयोध्या में राघव आरोग्य मन्दिर अस्पताल का होगा निर्माण – पटना महावीर मंदिर न्यास करेगा स्थापना

pmbnewsweb
3 Min Read

बड़ी खबर है  … अब अयोध्या में आने वाले भक्तों गरीबों एवं तीर्थयात्रियों का इलाज रियायती दर पर होगा और अयोध्या में रहने वाले जितने साधु, संत, सन्यासी हैं, उनका उपचार पूर्णतः निःशुल्क होगा   ….. अयोध्या विकास प्राधिकरण उपलब्ध करा रहा सस्ती जमीन
आचार्य किशोर कुणाल के साथ अयोध्या में अधिकारियों की बैठक में बनी सहमति

अयोध्या में महावीर मंदिर न्यास द्वारा अस्पताल की स्थापना के लिए महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच दिनांक 30 अगस्त, 2021 को अमावा राम मंदिर परिसर में लम्बी वार्ता हुई।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुनः आग्रह किया कि राम की नगरी में पटना महावीर मंदिर का एक अस्पताल अवश्य होना चाहिए जिससे गरीब मरीजों का सही इलाज हो। कुणाल ने इससे सहमति जताते हुए रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। प्राधिकरण के अधिकारी सभी नक्शे के साथ आये थे; उन्होंने कुणाल को सभी सम्भावित स्थलों को दिखाते हुए पूछा कि कौन-सा इलाका इसके लिए बेहतर होगा। कुणाल ने बतलाया कि यदि अयोध्या और नन्दिग्राम (जहाँ रामजी के वनवास के समय भरत जी आश्रम बनाकर रहते थे) के बीच मुख्य मार्ग पर यदि दस से पन्द्रह एकड़ तक जमीन सुलभ सस्ते में मिल जाती है, तो वहाँ अयोध्या का आध्यात्मिक वातावरण रहेगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस काम के लिए भूखण्ड खोजने एवं चिह्नित करने का काम प्रारम्भ कर दिया है। पुनः शुक्रवार को वे नक्शे और ठोस प्रस्ताव के साथ कुणाल से बात करने आयेंगे।


अयोध्या में जमीन पाने के लिए देश और दुनिया के हजारों समृद्ध लोग अपना प्रोजेक्ट डाले हुए हैं। इस बीच महावीर मंदिर को अयोध्या के नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह के द्वारा अस्पताल खोलने के निमंत्रण देना महावीर मन्दिर और बिहार के लिए गौरव की बात है। प्राधिकरण के अधिकारी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ महावीर मंदिर के साथ सहयोग कर रहे हैं; यह अत्यन्त हर्ष का विषय है।

अयोध्या में स्थापित होने वाले अस्पताल का नाम ‘राघव आरोग्य मन्दिर’ रखा गया है। इन तीन शब्दों के संक्षेपाक्षर R.A.M.से यह R.A.M. (राम) अस्पताल बनता है। आशा है कि दो माह में पूरी प्रक्रिया सम्पन्न हो जायेगी और 10 से 15 एकड़ तक जमीन मिल जायेगी।
इस अस्पताल में गरीबों एवं तीर्थयात्रियों का इलाज रियायती दर पर होगा और अयोध्या में रहने वाले जितने साधु, संत, संन्यासी हैं, उनका उपचार पूर्णतः निःशुल्क होगा।

Share This Article